पूर्वांचल की जनता भाजपा का करेगी सफाया : अखिलेश यादव

आजमगढ़, 22 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल की जनता भारतीय जनता पार्टी का पूरा सफाया करने का काम करेगी। अब जैसा पता लग रहा है, हो सकता है जिस तरह का जनता का मूड है, इस बार यूपी की 80 की 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी हार जाए।

अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग जो कहते हैं, शहजादे-शहजादे, इस बार दोनों शहजादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी कि इनका पता नहीं लगेगा। ये पीडीए परिवार जो जुड़ गया है, 4 तारीख को देखना नई फिल्म रिलीज होगी, जो भाजपा वाले बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, ढूंढे जाएंगे, ये अभिनय वाले जो पूरे के पूरे जुटे हुए हैं, यहां से लेकर दिल्ली तक आपके अधिकारों को छीन रहे हैं, आपके सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं और बाबा साहब के दिए हुए संविधान को खत्म करने का काम कर रहे हैं।

Read More राहुल गांधी को अपने बयानों के लिए शर्म आनी चाहिए : कमलजीत सहरावत

उन्होंने आगे कहा कि निवेश के बड़े-बड़े आयोजन हुए, भाजपा के लोगों ने धोखा देने के लिए ये आयोजन किए और कोई भी जमीन पर नहीं पहुंचा। जो सरकार कहती थी कि लाखों का निवेश आया है तो कोई भी कारखाना जमीन पर लगा हो तो बता दो? किसी को नहीं पता था कि रेल, हवाई अड्डे, एलआईसी, बंदरगाह बिक जाएंगे। क्या किसी को पता था कि आधी रात को नोट बंद हो जाएंगे? अग्निवीर की तरह पुलिस की नौकरी भी तीन साल की हो जाएगी। आजमगढ़ वालों इस बार रुकना नहीं।

Read More पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे को देख रहा पूरा देश : मुख्यमंत्री योगी

अखिलेश यादव ने कहा कि छठे चरण का चुनाव इन्हें न जाने कहां भगा देगा। हमारा रिश्ता यहां से नया नहीं है। ऐसा रिश्ता किसी का नहीं हो सकता है, जैसा हमारा रहा है। सड़कें चौड़ी करनी हों या अस्पताल बनाने हों, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने ही ये काम किया था। आजमगढ़ का कभी भी सम्मान बढ़ाना होगा तो वो भी करेंगे।

--आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.