पॉलिटिकल किलिंग की सरगना बन गई हैं ममता बनर्जी : स्मृति ईरानी

नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि ममता बनर्जी का बदला लेने का आह्वान भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारने का संकेत है। ममता बनर्जी पॉलिटिकल किलिंग की सरगना बन गई हैं।

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में सीधे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ भ्रष्ट ही नहीं, बल्कि उनके आवास पर महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की वकालत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल का दोषी के साथ घूमना बड़ा संकेत है।

Read More जम्मू-कश्मीर चुनाव : सज्जाद लोन ने उमर अब्दुल्ला पर बोला हमला, आर्टिकल 370 पर भी दी प्रतिक्रिया

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने अदालत द्वारा मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते समय दिए गए ऑब्ज़र्वेजन को आप के लिए बड़ा झटका बताया।

Read More अखिलेश यादव पर बरसे संजय निषाद, 'सपा सरकार में हुआ था निषाद का एनकाउंटर'

उन्होंने बताया कि अदालत ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के चलते मनीष सिसोदिया के पास इतनी प्रशासनिक और शासकीय ताकत है कि वो केस से संबंधित गवाहों को परेशान कर सकते हैं। गवाहों के संरक्षण का ध्यान रखते हुए अदालत ने भ्रष्टाचार करने और केस से संबंधित सबूतों को मिटाने के लिए मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

ईरानी ने कहा, अदालत ने स्पष्ट रूप से इस बात को माना है कि मनीष सिसोदिया ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए घोटाला किया और केस से संबंधित सबूतों को मिटाया है। कोर्ट का ये फैसला अपने आप में बताता है कि जो 100 करोड़ रुपए मनीष सिसोदिया को घोटाले के माध्यम से मिले हैं, उसके लाभार्थी आम आदमी पार्टी के और भी नेता हैं। यह आम आदमी पार्टी के घिनौने सच को दर्शाता है। जिस आम आदमी पार्टी ने सेवा के बहाने सत्ता हथियाई, उसने सेवा करने की बजाय जनता की तिजोरी को लूटा।

--आईएएनएस

एसटीपी/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

कतर, यमन के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा कतर, यमन के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
दोहा, 9 सितंबर (आईएएनएस)। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने यमन के प्रधानमंत्री अहमद...
दीवाली में गिर जाएगी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार : भाजपा नेता सीटी रवि
राजस्थान के फलोदी में स्कूल वाहन पलटा, 2 बच्चों की मौत 9 घायल
एक के पास 'कलम' की ताकत तो दूसरा 'बंदूक' की नोक पर रखता था दुश्मन के नापाक इरादे
उमर अब्दुल्ला के बयान पर अनुराग ठाकुर ने जताई आपत्ति, बोले ये लोग बस वोट बटोरना चाहते हैं
उत्तराखंड में दिसंबर में होंगे पंचायत चुनाव, ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़ाई गई
तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.