पोर्श दुर्घटना : खून के नमूने नाबालिग आरोपी के नहीं

पुणे, 27 मई (आईएएनएस)। पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सोमवार को पोर्श कार दुर्घटना में एक सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सरकारी ससून अस्पताल द्वारा परीक्षण किया गया रक्त का नमूना नाबालिग आरोपी का नहीं, किसी और का था।

कुमार ने कहा कि रक्त का नमूना कार दुर्घटना में पकड़े गए 17 वर्षीय लड़के का नहीं, बल्कि किसी 'तीसरे व्यक्ति' का था। अब इसकी जांच की जा रही है।

Read More दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध

पुणे पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश के दो इंजीनियरों मौत के आरोपी पोर्स कार चालक नाबालिग लड़के की रक्त रिपोर्ट के साथ 'छेड़छाड़' करने के आरोप में ससून अस्पताल के दो वरिष्ठ डॉक्टरों को गिरफ्तार करने के कुछ ही घंटों बाद यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

Read More दीवाली में गिर जाएगी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार : भाजपा नेता सीटी रवि

कुमार ने मीडियाकर्मियों से कहा,“हमने नाबालिग के रक्त का दूसरा नमूना लिया है। इसे डीएनए परीक्षण के इरादे से जांच के लिए दूसरे अस्पताल को दिया गया है। अब, पता चला है कि ससून अस्पताल की रक्त फोरेंसिक रिपोर्ट किसी अन्य व्यक्ति की थी।”

गिरफ्तार किए गए चिकित्सकों में फाॅरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. अजय तवारे और सरकारी अस्पताल में ब्लड बैंक के डॉ. श्रीहरि हलनोर शामिल हैं।

कुमार ने कहा कि पुलिस के पास मामले में पर्याप्त सबूत हैं और दोनों मृतकों के लिए न्याय सुनिश्चित करने को पुख्ता मामला तैयार किया जा रहा है।

गिरफ्तार किए गए दोनों डॉक्टरों को आज पुणे की एक अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि शहर के एक प्रमुख बिल्डर विशाल एस. अग्रवाल के आरोपी बेटे की रक्त रिपोर्ट ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। रिपोर्ट में कथित तौर पर उसे क्लीन चिट दे दी गई थी और 19 मई को कल्याणी नगर क्षेत्र हुई दुर्घटना के 15 घंटों के भीतर उसकी जमानत भी हो गई थी।

--आईएएनएस

सीबीटी/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.