- Hindi News
- देश
- बिजनौर में चीनी मिल की गन्ना चेन में गिरने से किसान की मौत
बिजनौर में चीनी मिल की गन्ना चेन में गिरने से किसान की मौत
बिजनौर, 7 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में चड्ढा ग्रुप शुगर मिल में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को गन्ना लेकर आए किसान की गन्ना चेन में गिरने से मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मृतक किसान की पहचान तुकमान उर्फ बबलू के रूप में हुई है।
चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर गांवड़ी निवासी तुकमान उर्फ बबलू (50 वर्ष) बुधवार-गुरुवार रात को ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लादकर चड्ढा ग्रुप शुगर मिल चांदपुर पहुंचा था। बबलू केन यार्ड में तौल के बाद चेन पर ट्रॉली को खाली कर रहा था। इसी दौरान वह गन्ना चेन में गिर गया और गन्ने में दबने से उसकी मौत हो गई।
किसान शव क्षत-विक्षत होगया। उसकी मौत पर किसानों ने मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
फिलहाल पुलिस किसानों को समझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें किसान मिल की गन्ना चेन में गिरते नजर आ रहा है।
--आईएएनएस
विमल/एसकेपी