- Hindi News
- देश
- बिजनौर में महिला का सिरकटा शव नहर में मिला
बिजनौर में महिला का सिरकटा शव नहर में मिला
बिजनौर, 10 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार को नांगल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला का सिर कटा शव नहर में मिला है, माना जा रहा है कि महिला की उम्र 35 के असपास थी।
बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि शव नांगल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबलपुर बीतरा के पास नहर में पाया गया। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि महिला की हत्या उसके किसी परिचित व्यक्ति ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काट दिया। उसकी पहचान का पता करने के लिए सिर का पता लगाने का प्रयास जारी है।"
अधिकारी ने कहा, "हमने लापता लोगों के साथ महिला का फोटो हर थाने में भिजवा दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं।"
अधिकारी ने कहा, "जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।"
--आईएएनएस
विमल कुमार/एसजीके