बिहार के बेगूसराय में युवक ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या

बेगूसराय (बिहार), 22 मई (आईएएनएस)। बिहार के बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक ने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसके प्रेम प्रसंग में ऐसा कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, रामदीरी लवहरचक गांव निवासी अमन कुमार (25) ने बुधवार की सुबह अपने कमरे में सिर पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन उसके कमरे में गए और तुरंत अस्पताल ले गये। हालांकि चिकित्सकों ने उसे तत्काल मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि अमन ने आज सुबह उठकर माता-पिता से बात भी की थी। बाद में अपने कमरे में जाकर उसने घटना को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से पिस्तौल बरामद कर ली गई है।

पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। पुलिस हालांकि इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। परिजन भी सदमे में हैं और इस कारण ज्यादा कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच में तकनीकी टीमों की भी मदद ली जा रही। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

घटना को लेकर क्षेत्र में भी कई तरह की चर्चा है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एकेजे

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.