बिहार के सीतामढ़ी में हिट एंड रन मामले में तीन की मौत, छह घायल

सीतामढ़ी (बिहार), 22 मई (आईएएनएस)। बिहार के सीतामढ़ी जिले में मंगलवार देर रात हिट रन मामले में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग जख्मी हो गए।

घटना नगर से करीब तीन किलोमीटर दूर सीतामढ़ी-बरियारपुर सड़क मार्ग पर स्थित मोहनपुर की है। मंगलवार रात करीब पौने ग्यारह बजे अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो को बुरी तरह से रौंद दिया। हासते में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Read More विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन की होगी जीत : तारिक अनवर

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

Read More जम्मू-कश्मीर चुनाव : सज्जाद लोन ने उमर अब्दुल्ला पर बोला हमला, आर्टिकल 370 पर भी दी प्रतिक्रिया

घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल हो गया जबकि टेंपो के परखच्चे उड़ गए।

बताया जाता है कि टेंपो सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से बथनाहा थाना के रमनगरा गांव जा रही थी। सीतामढ़ी में ट्रेन से उतरे यात्री टेंपों पर सवार थे। इसमें नौ लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है।

घटना की सूचना पर पहुंची 112 एवं मेहसौल ओपी पुलिस ने जख्मी को अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान नेपाल निवासी मो. समसूल, रीगा थाना क्षेत्र के फतहपुर निवासी नशो खान, रमनगरा निवासी रोजा अंसारी की पुत्री खजीदा खातून के रूप में की गई है। वहीं, अन्य जख्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया गया है।

इधर, सदर अस्पताल में सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा और एसडीएम संजीव कुमार मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए।

एसडीपीओ 1 राम कृष्णा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य में जुट गई।

--आईएएनएस

एकेजे/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। जूडो एक ऐसा खेल जिसमें आत्म-नियंत्रण, रणनीति और सहनशीलता का मेल होता है। जब जूडोका...
14 साल बाद प्रियदर्शन संग लौटे अक्षय कुमार, ‘भूत बंगला' की दिखाई पहली झलक
बढ़ते वजन से क्या आप भी हैं परेशान, फॉलो करें ये 5 टिप्स और फैट को कहें बाय
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 750 मिलियन डॉलर के होल्डको नोट्स को पूरा भुनाया
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
कमजोर ग्लोबल संकेतों से लाल निशान में खुले शेयर बाजार, मेटल और एनर्जी शेयरों में गिरावट
पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.