- Hindi News
- देश
- बिहार में प्रखंड प्रमुख के बेटे की गोली मारकर हत्या
बिहार में प्रखंड प्रमुख के बेटे की गोली मारकर हत्या
भागलपुर, 8 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है।
पुलिस के मुताबिक, इस्माइलपुर के प्रखंड प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन कुमार शुक्रवार को आदर्श थाना के एनएच 31 कुर्सेला रोड के किनारे एक जमीन पर कुछ काम करवा रहे थे। इसी दौरान चेहरे पर मास्क लगाए तीन लोग पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान मिथुन ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन पास के कंटीले तार में उलझ कर गिर गया। वहीं, अपराधियों ने उसे गोली मार दी। बताया जाता है कि आनन-फानन में मिथुन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि पूरे मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की गई है। काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अभी तक घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम