बिहार : स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से 5 की मौत

बेगूसराय, 20 मई (आईएएनएस)। बिहार के बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र में सोमवार को स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। सभी शवों को नदी से बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बरौनी से राजू शाह का परिवार एक बच्चे के मुंडन के लिए गंगा के सिमरिया घाट गया था। इसी दौरान छह लोग गंगा नदी में नहाने गए।

Read More उमर अब्दुल्ला के बयान पर अनुराग ठाकुर ने जताई आपत्ति, बोले ये लोग बस वोट बटोरना चाहते हैं

स्नान करने के क्रम में सभी नदी की तेज धार में पहुंच गए और पांच लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई।

Read More अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 750 मिलियन डॉलर के होल्डको नोट्स को पूरा भुनाया

घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया।

तलाशी अभियान के दौरान गोताखोरों ने नदी से पांच लोगों के शव बरामद कर लिए। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। मृतकों की पहचान बरौनी निवासी रोहित कुमार, बाबू साहेब, फुलवरिया निवासी कर्तव्य कुमार, अजय कुमार और ओम मिश्रा के रूप में हुई है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक, सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है। कानून के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता
जोहांसबर्ग, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा है कि उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के...
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : जापान को 5-1 से हरा कर टॉप पर भारत
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज रोमांचक होगी : शुभमन गिल
टाइगर श्रॉफ ने टोन्ड फिजिक दिखाते हुए इंस्टाग्राम वीडियो किया शेयर
आईने में खुद को देखकर भावुक हुए 'बिग बी'
चमकदार नथ के साथ बेहद खूबसूरत दिखीं स्नेहा वाघ, शेयर की तस्वीरें
टैक्स कम करने से गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री 22-25 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.