- Hindi News
- देश
- बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने निकाला 400 पार का कैंपेन
बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने निकाला 400 पार का कैंपेन
सोनीपत, 22 मई (आईएएनएस)। हरियाणा के सोनीपत में मुरथल स्थित सुखदेव ढाबा पर देर रात बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह पाल बग्गा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चार सौ पार का कैंपेन चलाया।
मीडिया से बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि इस बार केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी 400 से ज्यादा सीटों के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं।
कैंपेन में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं ने यह विश्वास जताया कि इस बार बीजेपी 400 सीटों के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है।
इस बीच, बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने कहा, “लोगों को गरीबी से निकालने के लिए, चौतरफा विकास की बयार बहाने के लिए, आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए, पीओके को भारत का हिस्सा बनाने के लिए, वैश्विक मंच पर भारत की साख बढ़ाने के लिए जरूरी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी केंद्र में 400 से ज्यादा सीटों के साथ अपनी सरकार बनाएं ताकि विपक्ष में बैठा कोई भी शख्स कुछ भी बोलने से पहले सौ दफा सोचे।“
उन्होंने कहा, “पिछले 10 साल में बीजेपी ने जिस तरह का कार्य किया है, उसके आधार पर बीजेपी को केंद्र में सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता।“
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी दावा कर रही है कि वो 400 सीटों के साथ केंद्र में सरकार बनाने जा रही है, जबकि इंडिया गठबंधन का कहना है कि बीजेपी का यह दावा खोखला साबित होगा।
--आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी