- Hindi News
- देश
- बैतूल में फिर होगा दुर्गादास और रामू टेकाम में मुकाबला
बैतूल में फिर होगा दुर्गादास और रामू टेकाम में मुकाबला
बैतूल, 12 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की बैतूल संसदीय सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। इस सीट पर एक बार फिर मुकाबला भाजपा के दुर्गादास उइके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच होने वाला है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के जिन 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें बैतूल से रामू टेकाम को उम्मीदवार बनाया गया है।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने रामू टेकाम को उम्मीदवार बनाया था। उस बार चुनाव में भी उनका मुकाबला दुर्गादास से था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव पर गौर करें तो दुर्गादास ने रामू टेकाम को 3 लाख 60000 से ज्यादा वोटो के अंदर से हराया था। अब एक बार फिर दोनों आमने-सामने हैं। देखना होगा कि इसमें आखिर जीत किसकी होती है। बीते 8 चुनावों से यहां पर भाजपा के उम्मीदवार जीतते आ रहे हैं। कांग्रेस को आखरी बार 1991 में जीत मिली थी।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके