- Hindi News
- देश
- भोपाल के वल्लभ भवन में लगी आग की जांच के लिए समिति गठित
भोपाल के वल्लभ भवन में लगी आग की जांच के लिए समिति गठित
भोपाल, 9 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सबसे बड़ी प्रशासनिक इमारत वल्लभ भवन में लगी आग की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति बनाई गई है। यह समिति तीन दिन में प्रारंभिक प्रतिवेदन और 15 दिन में विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
वल्लभ भवन की पुरानी इमारत में शनिवार की सुबह आग लग गई और उसने तीन से लेकर पांचवीं मंजिल तक को अपनी चपेट में ले लिया। सरकारी कागजात और फाइल के भी जलने की बात सामने आई है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति बनाई गई है।
इस समिति में प्रमुख सचिव संजय दुबे, नीरज मंडलोई, डीपी आहूजा के अलावा अतिरिक्त महानिरीक्षक अग्निशमन सेवाएं आशुतोष राय, भोपाल संभाग के आयुक्त पवन शर्मा और पुलिस आयुक्त हरीनारायणचारी मिश्र को सदस्य बनाया गया है।
यह समिति आग लगने के कारणों के साथ हुई क्षति का आकलन करेगी और घटना के लिए उत्तरदायी कौन है, यह भी निर्धारित करेगी। यह समिति भवन को कितना नुकसान हुआ है और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके उपायों की भी सुझाव देगी।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम