- Hindi News
- देश
- मतदान के बाद स्वाति मालीवाल ने महिलाओं से की वोट करने की अपील
मतदान के बाद स्वाति मालीवाल ने महिलाओं से की वोट करने की अपील
नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। शनिवार को छठे चरण के मतदान हो रहा है। लोग अपने घरों से निकलकर वोट करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस बीच, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मतदान करने पहुंचीं। मतदान के बाद उन्होंने महिलाओं पर बड़ा बयान दिया।
स्वाति ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मैं सभी लोगों से खासकर महिलाओं से अपील करती हूं कि वो अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर वोट करने पहुंचें। भारतीय राजनीति में महिलाओं की भूमिका अहम है।“
बता दें कि सुबह सात बजे से ही दिल्ली की सभी सातों सीटों पर मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें यह बयां करने के लिए पर्याप्त हैं कि सभी मतदाता अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों को लेकर जागरूक हैं। दिल्ली के 1.52 करोड़ मतदाता सातों उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं। दिल्ली में ‘आप’ और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। वहीं इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने जहां चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
गठबंधन के तहत नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीट पर आप के प्रत्याशी तो चांदनी चौक, उत्तर प्रश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर मुकाबला दिलचस्प है। कहीं कहीं तो कांटे का मुकाबला है।
स्वाति मालीवाल ने बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे। हालांकि, बिभव ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। बिभव ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को किए दो मेल में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियादी बताया था। बिभव कुमार सीएम केजरीवाल के करीबी हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए बीते दिनों स्वाति ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन पर निशाना भी साधा था।
--आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी