- Hindi News
- देश
- मुजफ्फरनगर में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 8 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की तितावी पुलिस और बदमाशों के बीच गुरूवार-शुक्रवार दरमियानी रात को हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने के बाद कांबिंग ऑपरेशन में पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि थाना तितावी पुलिस कालाखेड़ी लिंक रोड पर चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दे रहे थे। उनको रुकने का इशारा किया गया, मगर मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके। वे और तेज गति से भागने लगे।
जब पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।
पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मौहम्मद तारिक गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
कांबिंग के दौरान दूसरे बदमाश अजीम उर्फ गोली को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद किए गए हैं।
अभियुक्तों पर अलग-अलग थानों में लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।
--आईएएनएस
विमल/एसकेपी