- Hindi News
- देश
- मेगा पब्लिक रैली के लिए श्रीनगर पहुंचे पीएम मोदी
मेगा पब्लिक रैली के लिए श्रीनगर पहुंचे पीएम मोदी
श्रीनगर, 7 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रसिद्ध बख्शी स्टेडियम में एक विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित करने श्रीनगर पहुंच गए हैं।
श्रीनगर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से 15 कोर के मुख्यालय पहुंचे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और उनके वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव ए डुल्लू, पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान सेना, नागरिक प्रशासन और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
पीएम मोदी का श्रीनगर के बादामी बाग छावनी क्षेत्र में सेना की 25 कोर मुख्यालय के अंदर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने का भी कार्यक्रम है।
दोपहर में पीएम सड़क मार्ग से छावनी क्षेत्र से करीब 7 किलोमीटर दूर बख्शी स्टेडियम पहुंचेंगे।
1990 के दशक की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी हिंसा शुरू होने के बाद से सार्वजनिक स्थल तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग अपनाने वाले वो देश के पहले पीएम हैं।
--आईएएनएस
एसकेपी/