मोहन यादव को जीतू पटवारी ने लिखा खत, कहा प्रदेश में है जंगल राज

भोपाल, 29 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में दलित परिवार के दो सदस्यों की हत्या और उसके बाद युवती की संदिग्ध मौत के मामले में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में जंगल राज होने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री यादव को बुधवार को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया है कि किस्से-कहानियों का जंगल राज मध्य प्रदेश में हकीकत बन चुका है। सागर जिले के बरोदिया नोनागिर गांव में अहिरवार परिवार के साथ हुई घटना ने मध्य प्रदेश को कलंकित किया है। एक दलित परिवार को सोची समझी साजिश के तहत तबाह कर दिया गया। कई हत्याएं हो गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Read More हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच ‘आप’ को झटका, भाजपा में शामिल हुए रंजीत उप्पल

जीतू पटवारी ने अपने पत्र में आगे लिखा कि राजेंद्र अहिरवार पर राजीनामा करने का दबाव डाला गया और पांच लोगों द्वारा उस पर हमला किया गया। वह गंभीर रूप से घायल हुआ और भोपाल में उसकी मौत हो गई। इसी दौरान शव को भोपाल से सागर लाते वक्त अंजना अहिरवार शव वाहन से गिर जाती है और उसकी मौत हो जाती है। इससे पहले अगस्त 2023 में अंजना के भाई नितिन की हत्या कर दी गई थी।

Read More 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का हो जाएगा सफाया : विष्णुदेव साय

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है और अराजकता के सारे पड़ाव पार कर चुकी है। अब राज्य में दलित होना गुनाह हो गया है। आदिवासी अत्याचारों में अव्वल प्रदेश, क्या दलित उत्पीड़न में भी मिसाल बनना चाहता है। वैसे यह संकट सिर्फ सागर जिले में नहीं है, प्रदेश के हर जिले का यही हाल है। कानून व्यवस्था मजाक बन चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, वहीं सरकार खामोश बनी हुई है।

राज्य में गृह मंत्री की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास है। इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा है कि यादव का गृहमंत्री के रूप में सबसे कलंकित कार्यकाल है।

पटवारी ने मृतक परिवार को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय की निगरानी में सभी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

कतर, यमन के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा कतर, यमन के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
दोहा, 9 सितंबर (आईएएनएस)। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने यमन के प्रधानमंत्री अहमद...
दीवाली में गिर जाएगी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार : भाजपा नेता सीटी रवि
राजस्थान के फलोदी में स्कूल वाहन पलटा, 2 बच्चों की मौत 9 घायल
एक के पास 'कलम' की ताकत तो दूसरा 'बंदूक' की नोक पर रखता था दुश्मन के नापाक इरादे
उमर अब्दुल्ला के बयान पर अनुराग ठाकुर ने जताई आपत्ति, बोले ये लोग बस वोट बटोरना चाहते हैं
उत्तराखंड में दिसंबर में होंगे पंचायत चुनाव, ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़ाई गई
तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.