यूपी में डॉक्टरों ने एक साल के बच्चे के होठों से निकाला ट्यूमर

लखनऊ, 30 मई (आईएएनएस)। लखनऊ में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआइएमएस) के डॉक्टरों ने हार्मोनिक स्केलपेल का उपयोग कर होठों पर जन्मजात वैस्कुलर ट्यूमर से पीड़ित एक बच्चे का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया है।

हार्मोनिक स्केलपेल एक सर्जिकल उपकरण है जिसका उपयोग टिशू को एक साथ काटने के लिए किया जाता है। इस उपकरण का पिछले एक साल से सर्जरी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

Read More व‍िदेश जाकर देश को गालियां देना राहुल गांधी की आदत : अनिल विज

एक वर्षीय बच्चे की सर्जरी के साथ ही संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआइएमएस) दुनिया के उन गिने-चुने केंद्रों में से एक बन गया है, जहां वैस्कुलर मालफॉर्मेशन (संवहनी विकृतियों) के इलाज की यह उन्नत सुविधा है।

Read More छत्तीसगढ़ में मस्जिद की जमीन के पास अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

जौनपुर निवासी आयुष यादव नामक मरीज को जिला अस्पताल से एसजीपीजीआइएमएस में रेफर किया गया था।

बता दें कि यह बच्चा ऊपरी होंठ पर एक बड़े वैस्कुलर ट्यूमर के साथ पैदा हुआ था। शुरू में घाव को कम करने के लिए उसका इलाज स्क्लेरोसेंट एजेंट से किया गया, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।

एसजीपीजीआइएमएस के डॉक्टरों की टीम ने पूरे ट्यूमर को हटाने के लिए हार्मोनिक स्केलपेल की नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया। डॉक्टरों ने बताया कि बुधवार को हुई सर्जरी के बाद बच्चा ठीक है।

हार्मोनिक स्केलपेल एक सर्जिकल उपकरण है, जिसमें 7 मिमी वेसल सीलिंग इंडिकेशन है। इसमें उन्नत अनुकूली टिशू तकनीक है, जो मजबूत बड़े वेसल सीलिंग के लिए सटीकता, बहु क्रियाशीलता और उन्नत हेमोस्टेसिस प्रदान करती है।

इसमें उन्नत अनुकूली टिशू प्रौद्योगिकी है जो मजबूत बड़े पोत सीलिंग के लिए सटीक बहु क्रियाशीलता और उन्नत हेमोस्टेसिस प्रदान करती है। यह कम टिशू क्षति सुनिश्चित करता है और 7 मिमी व्यास के साथ वाहिकाओं को सील करता है। यह उपकरण ब्लेड के बीच संचारित उच्च आवृत्ति (55,000 हर्ट्ज) अल्ट्रासोनिक ऊर्जा का उपयोग कर टिशू को विभाजित करता है।

इस उपकरण के प्रयोग से रक्तस्त्राव कम होता है, जबकि पारंपरिक तरीकों से रक्त काफी बह जाता है।

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख राजीव अग्रवाल ने कहा, ''नए उपकरण जन्मजात वैस्कुलर ट्यूमर में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। जब साधारण तरीके से ट्यूमर को हटाया जाता है तो उसमें बड़ी संख्या में टिशू के कारण अत्यधिक रक्तस्राव देखा होता है। मगर हार्मोनिक स्केलपेल की मदद से ट्यूमर को हटाना बिल्कुल सटीक होता है, इस टूल के उपयोग के रक्तस्राव भी कम होता है।''

उन्होंने कहा, ''इस तरह की सर्जरी एसजीपीजीआइएमएस में पहली बार की गई है और अब हमारे पास वैस्कुलर मालफॉर्मेशन (संवहनी विकृतियों) के इलाज की उन्नत सुविधा है।''

-आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.