- Hindi News
- देश
- राहुल पर हमला कर बीजेपी को खुश कर रहे सीएम विजयन : कांग्रेस
राहुल पर हमला कर बीजेपी को खुश कर रहे सीएम विजयन : कांग्रेस
कोच्चि, 15 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद अभी तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस पर बीते दिन केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजय ने राहुल पर तीखा हमला बोला था। वहीं, अब नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीसन ने कहा कि विजयन बीजेपी को खुश करने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, "बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने की वजह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वर्तमान में एक या दो नहीं, बल्कि 12 राज्यों में मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है। यह सभी केस बीजेपी शासित राज्यों में राहुल के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। विजयन का प्लान स्पष्ट है कि वो सिर्फ और सिर्फ बीजेपी को ही खुश करने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए वो लगातार राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि जनता जानती है कि विजयन क्या कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, "वो यह सबकुछ लोगों का ध्यान अपने कुशासन से भटकाने के लिए कर रहे हैं।"
गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं पर सीएए के विरोध में आवाज नहीं उठाए जाने पर आड़े हाथों लिया था।
वयोवृद्ध कांग्रेस विधायक रमेश चेन्निथला ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री विजयन से कहा कि वो सिर्फ और सिर्फ सीएए को लेकर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं। उनका मकसद सिर्फ बीजेपी को खुश करना है।
चेन्निथला ने आगे कहा, "सीएए को लेकर विजयन के मौजूदा रूख की वजह से कांग्रेस ने वामपंथियों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया। हमने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, तो विजयन ने हमारे खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने का आदेश दे दिया। उनका मकदस सिर्फ और सिर्फ बीजेपी को खुश करना है।"
--आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी