लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.13 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा और जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक इन सभी लोकसभा सीटों पर 39.13 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 54.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, सबसे कम मतदान दिल्ली में दर्ज किया गया, जहां दोपहर 1 बजे तक 34.37 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोटिंग की है। अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो, झारखंड में 42.54, उत्तर प्रदेश में 37.23, बिहार में 36.48, हरियाणा में 36.48, ओडिशा में 35.69 और जम्मू कश्मीर में 35.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Read More जी-20 के एक साल : पीएम मोदी के सुझाव ने शिखर सम्मेलन को बनाया था यादगार, पूर्व विदेश सचिव ने दी जानकारी

दिल्ली की सभी सातों सीटों की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट पर 37.31, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 35.72, पूर्वी दिल्ली में 34.24, पश्चिम दिल्ली में 34.12, दक्षिण दिल्ली में 33.49, नई दिल्ली में 31.66 और चांदनी चौक में 32.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Read More दीवाली में गिर जाएगी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार : भाजपा नेता सीटी रवि

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के एक्स पर किए गए एक पोस्ट को लेकर देश में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डालने के बाद एक्स पर तस्वीर को पोस्ट किया। इसे रिपोस्ट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने केजरीवाल के समर्थन में मतदान की अपील कर डाली।

पाकिस्तान से केजरीवाल के समर्थन में आए बयान का हवाला देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं की कड़ी निंदा करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "सोच समझकर वोट करें दिल्ली। वे दिखावटी तौर पर इसकी निंदा कर सकते हैं। लेकिन, हम सभी जानते हैं कि इंडी गठबंधन की आत्मा कहां है? जब मियां फवाद ने राहुल गांधी का समर्थन किया तो उन्होंने कभी निंदा नहीं की। उन्होंने कभी फारूक अब्दुल्ला के बयानों की निंदा नहीं की। उन्होंने 26/11 और पुलवामा पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देना शुरू कर दिया। सावधान, इंडी हमेशा 370 और अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान की जुबान बोलता है।"

केजरीवाल के पोस्ट की भी कड़ी आलोचना करते हुए पूनावाला ने अपने एक अन्य पोस्ट में कहा, "केजरीवाल अपना नाटक बंद करो। जिस कन्हैया को समर्थन दिया है आपने - उसने भारत की सेना को रेपिस्ट कहा है और नक्सली को शहीद। फारूक अब्दुल्ला ने हाल में ही पाकिस्तान के कसीदे पढ़े। कांग्रेस ने तो 26/11 पर कसाब और पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी। 370 हटाने का विरोध करती है कांग्रेस और स्वयं आपने बाटला हाउस एनकाउंटर और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे।"

--आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.