वायु सेना ने पुंछ आतंकी हमले में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

जम्मू, 5 मई (आईएएनएस)। भारतीय वायु सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद जवान विक्की पहाड़े को श्रद्धांजलि दी।

भारतीय वायु सेना ने रविवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “सीएएस एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी और भारतीय वायु सेना के सभी कर्मचारी बहादुर सैनिक विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं।”

शनिवार को पुंछ जिले की सुरनकोटे तहसील के बकराबल (सनाई) इलाके में आतंकवादियों ने वायु सेना के दो वाहनों पर गोलीबारी की। इसमें कमांडर विक्की पहाड़े शहीद हो गए।

गोलीबारी में घायल चार अन्य सैनिकों का कमांड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए रविवार को पुंछ जिले में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।

सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

शनिवार को आतंकियों द्वारा किया गया हमला पिछले साल 21 दिसंबर के बाद दूसरा बड़ा हमला है। उस हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए थे।

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि 21 दिसंबर 2023 के हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों ने ही शनिवार को पुंछ जिले में हमला किया।

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, इस समूह का नेतृत्व पुंछ और राजौरी जिलों के घने जंगली इलाके में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के अबू हमजा नामक एक विदेशी आतंकवादी द्वारा किया जा रहा है।

--आईएएनएस

सीबीटी/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.