- Hindi News
- देश
- श्रीनगर में रिश्वत लेते एसएचओ गिरफ्तार
श्रीनगर में रिश्वत लेते एसएचओ गिरफ्तार
On
श्रीनगर, 24 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को श्रीनगर में एक पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी सूत्रों ने कहा कि श्रीनगर के पंथा चौक पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) इंस्पेक्टर, आजम खान को एक ठेकेदार से 1.50 लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने बताया कि एसएचओ ने ठेकेदार से किसी मामले में 2.50 लाख रुपये की मांग की थी। वह पहली किस्त के रूप में ठेकेदार से 1.50 लाख रुपये ले रहा था। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई।
सूत्र ने कहा, "आरोपी को गिरफ्तार कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में और कितने लोग शामिल थे।"
--आईएएनएस
सीबीटी/
Edited By: Samridh Bharat
खबरें और भी हैं
दीवाली में गिर जाएगी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार : भाजपा नेता सीटी रवि
By Samridh Bharat
राजस्थान के फलोदी में स्कूल वाहन पलटा, 2 बच्चों की मौत 9 घायल
By Samridh Bharat
Latest News
कतर, यमन के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
09 Sep 2024 14:03:35
दोहा, 9 सितंबर (आईएएनएस)। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने यमन के प्रधानमंत्री अहमद...
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.