सत्ता में आने पर देश भर में 30 लाख पद भरेगी सरकार : गोवा कांग्रेस

पणजी, 9 मार्च (आईएएनएस)। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के अध्यक्ष अमित पाटकर ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता में वापस आती है, तो वह देशभर में युवाओं के लिए 30 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां भरने के लिए प्रतिबद्ध है।

पाटकर ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने पिछले दो कार्यकाल में रोजगार पैदा करने में विफल रही।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में "भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दूसरे चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आदिवासी बहुल बांसवाड़ा क्षेत्र में पहुंचकर युवाओं को 30 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था।

पाटकर ने कहा, “हमारी पार्टी सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरकर बेरोजगार युवाओं की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें भाजपा विफल रही है। केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में 10 लाख स्वीकृत पद खाली हैं।“

उन्होंने कहा कि एक बार कांग्रेस सत्ता में आएगी तो उनकी पार्टी रिक्त पदों को भरने, निजी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के साथ एक साल की अप्रेंटिसशिप शुरू करने, पेपर लीक को रोकने, स्टार्ट-अप के लिए 5,000 करोड़ रुपये का कोष बनाने और गिग श्रमिकों के कल्याण के लिए काम करने को प्राथमिकता देगी।

पाटकर ने कहा कि कांग्रेस ने 25 वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या कॉलेज स्नातक को निजी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में एक साल की प्रशिक्षुता प्रदान करने के लिए एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की भी गारंटी दी है।

पाटकर ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें प्रति वर्ष 1 लाख रुपये मिले, जो लगभग 8,500 रुपये प्रति माह हो सकता है। इससे हर योग्य व्यक्ति को प्लेसमेंट मिलेगा।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस 5,000 करोड़ रुपये का कोष बनाएगी, जिसका आवंटन पांच साल की अवधि के लिए देश के सभी जिलों में किया जाएगा। 40 वर्ष से कम आयु के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने व्यावसायिक उद्यमों के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।”

--आईएएनएस

एसजीके/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.