सरकार बेंगलुरु को पानी उपलब्ध कराएगी : शिवकुमार

बेंगलुरू, 11 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने कहा है कि सरकार बेंगलुरु के लोगों को हर हाल में पानी मुहैया कराएगी, चाहे कुछ भी करना पड़े।

उन्होंने कहा कि इस बार इंद्र भगवान ने हमें अपना आशीर्वाद नहीं दिया, जिसकी वजह से हमें 200 तालुका को सूखाग्रस्त घोषित करना पड़ा। वहीं, बेंगलुरु में 14,000 में से 7,000 से अधिक बोरवेल सूख गए हैं।

Read More पिछले दस सालों में केजरीवाल ने जनता दरबार क्यों नहीं लगाया : संदीप दीक्षित (आईएएनएस साक्षात्कार)

डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा, "हमने राज्यभर के वाटर टैंकर को चिन्हित किया है। कम से कम 15,00 से ज्यादा टैंकरों को चिन्हित किया जा चुका है, जो कि बेंगलुरु सिटी कॉरपोरेशन के अंतर्गत आते हैं।"

Read More मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी का प्रयोग अत्यंत घृणित एवं असहनीय: विहिप

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी औद्योगिक घरानों और निर्माण गतिविधियों के लिए पानी मुहैया कराएगी।

डिप्टी सीएम ने कहा, "हम नहीं चाहते कि निर्माण गतिविधियों में किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचे। पानी आपूर्ति कराने की दिशा में कई तरह के घोटाले हुए हैं और कई माफिया इसके पीछे काम कर रहे हैं। हमने इस पर अंकुश लगाकर नियंत्रण करने का प्रयास किया है।"

उन्होंने कहा कि अब जब सब कुछ हमारे नियंत्रण में आ चुका है, तो बीजेपी सबका ध्यान भटकाना चाह रही है।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा, "बीजेपी हर समय राजनीति करती रहती है। हमने सभी वाटर टैंकर को प्रचूर मात्रा में पानी उपलब्ध कराया है। इसके अलावा इसकी मियाद को भी बढ़ा दिया है।"

--आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.