- Hindi News
- देश
- सरकार बेंगलुरु को पानी उपलब्ध कराएगी : शिवकुमार
सरकार बेंगलुरु को पानी उपलब्ध कराएगी : शिवकुमार
बेंगलुरू, 11 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने कहा है कि सरकार बेंगलुरु के लोगों को हर हाल में पानी मुहैया कराएगी, चाहे कुछ भी करना पड़े।
उन्होंने कहा कि इस बार इंद्र भगवान ने हमें अपना आशीर्वाद नहीं दिया, जिसकी वजह से हमें 200 तालुका को सूखाग्रस्त घोषित करना पड़ा। वहीं, बेंगलुरु में 14,000 में से 7,000 से अधिक बोरवेल सूख गए हैं।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा, "हमने राज्यभर के वाटर टैंकर को चिन्हित किया है। कम से कम 15,00 से ज्यादा टैंकरों को चिन्हित किया जा चुका है, जो कि बेंगलुरु सिटी कॉरपोरेशन के अंतर्गत आते हैं।"
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी औद्योगिक घरानों और निर्माण गतिविधियों के लिए पानी मुहैया कराएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा, "हम नहीं चाहते कि निर्माण गतिविधियों में किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचे। पानी आपूर्ति कराने की दिशा में कई तरह के घोटाले हुए हैं और कई माफिया इसके पीछे काम कर रहे हैं। हमने इस पर अंकुश लगाकर नियंत्रण करने का प्रयास किया है।"
उन्होंने कहा कि अब जब सब कुछ हमारे नियंत्रण में आ चुका है, तो बीजेपी सबका ध्यान भटकाना चाह रही है।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा, "बीजेपी हर समय राजनीति करती रहती है। हमने सभी वाटर टैंकर को प्रचूर मात्रा में पानी उपलब्ध कराया है। इसके अलावा इसकी मियाद को भी बढ़ा दिया है।"
--आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी