- Hindi News
- देश
- साइबर सेल का बड़ा एक्शन, पीड़ित को वापस कराए 18 लाख रुपए
साइबर सेल का बड़ा एक्शन, पीड़ित को वापस कराए 18 लाख रुपए
ग्रेटर नोएडा, 22 मई (आईएएनएस)। नोएडा में लगातार साइबर ठगी के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इन मामलों में पुलिस कई बार तत्परता दिखाती है और पीड़ित को रकम वापस करवा चुकी है। इसी कड़ी में नोएडा की साइबर सेल ने एक पीड़ित को 18 लाख से ज्यादा की रकम वापस दिलवाने में मदद की है।
पुलिस के अनुसार बीटा-2 थाना में एक व्यक्ति ने अपने साथ फर्जी शेयर मार्केटिंग ऐप के जरिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा ठगी करने की सूचना दी थी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया। जांच के दौरान पीड़ित को 18,16,245 रुपए वापस कराए गए।
गौरतलब है कि नोएडा में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों नोएडा पुलिस ने एक आंकड़ा जारी कर बताया था कि एक साल में तकरीबन 18 फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है। इस दौरान 188 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। आरोप है कि ये लोग अलग-अलग माध्यम से लोगों के साथ साइबर ठगी करते थे।
पुलिस ने बताया था कि ये साइबर अपराधी विदेशी लोगों से ठगी किया करते थे। इसके अलावा नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा दिया जाता था। साथ ही, अवैध फोन एक्सचेंज चलाकर लोगों को ठगा जाता था। इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस, फाइनेंस लोन जैसे मामलों में भी लोगों से ठगी की जाती थी।
पुलिस अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। फ्रॉड के लिए शेयर मार्केट के लिंक, बैंक से संबंधित कॉल और जॉब दिलाने के नाम पर आने वाले कॉल ज्यादातर होते हैं। ऐसे मैसेज को पूरी तरीके से इग्नोर करें।
--आईएएनएस
पीकेटी/पीएसके