- Hindi News
- देश
- सेंसेक्स 267 अंक चढ़कर हुआ बंद, एफएमसीजी शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
सेंसेक्स 267 अंक चढ़कर हुआ बंद, एफएमसीजी शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार के ज्यादातर सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 267 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 74,221 अंक और निफ्टी 68 अंक या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,597 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई पर बुधवार को 1107 शेयर हरे निशान और 1146 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 99 अंक या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,167 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 59 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,880 अंक पर बंद हुआ।
बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स 1.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.46 पर बंद हुआ है। सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, मेटल, निजी बैंक और सर्विस सेक्टर का इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है।
वहीं, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी और मीडिया का इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एचयूएल, रिलायंस, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप पांच गेनर्स थे। एसबीआई, जेएसडब्ल्यू, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स लूजर्स थे।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक दे का कहना है कि निफ्टी में लगातार मजबूती बनी हुई है और 22,500 के ऊपर टिका हुआ है। हालांकि, 22,600 के मजबूत रुकावट का स्तर है।
--आईएएनएस
एबीएस/एबीएम