- Hindi News
- देश
- हम राजनीति में मंत्री और सांसद बनने नहीं आए : नितिन गडकरी
हम राजनीति में मंत्री और सांसद बनने नहीं आए : नितिन गडकरी
बेगूसराय, 8 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम राजनीति में मंत्री और सांसद बनने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब गांव से भी अंधेरा छंटेगा और गांव में भी विकास होगा।
बेगूसराय के मटिहानी में भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि स्मार्ट शहर ही नहीं, गांव भी स्मार्ट होंगे। हम दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। समाज के दलित, शोषित, वंचित को खाने को रोटी मिले, उनके सिर पर मकान हो, इसी मिशन को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। यह सब कार्य जब तक पूरा नहीं होगा तब तक यही मिशन है।
उन्होंने आगे कहा कि हम झूठ नहीं बोलते हैं। जो कहते हैं, वही करते हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के 15 हजार युवाओं को नौकरी मिली है, लेकिन उनमें से 500 लोग भी हमारी जाति के नहीं हैं।
गडकरी ने आगे कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है। एक समय आएगा जब देश फिर से विश्व गुरु होगा और विकसित होगा। आर्थिक रूप से भी विकसित होगा। उन्होंने लोगों से गिरिराज सिंह को जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि आप इन्हें जीत दिलाकर भेजिए सभी काम हो जायेगा।
--आईएएनएस
एमएनपी/एकेएस