गुजरात में तेजी से फैल रहा चांदीपुरा वायरस, सीएम भूपेंद्र पटेल ने की समीक्षा बैठक

अहमदाबाद, 18 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात में तेजी से फैल रहे चांदीपुरा वायरस को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की।

बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, सभी जिला अधिकारी, नगर निगम आयुक्त, नगर पालिका के अधिकारी और तमाम संबद्ध लोगों ने हिस्सा सशरीर या वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री पटेल ने इस बीमारी से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। उन्होंने रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन दिए।

Read More पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़ा' मनाएगी भाजपा

उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों और आशा वर्करों को ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर जागरूकता फैलाने की अपील की। साथ ही प्रभावित इलाकों में कीटनाशक रोधी पाउडर के छिड़काव का भी निर्देश दिया।

Read More दीवाली में गिर जाएगी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार : भाजपा नेता सीटी रवि

जानकारी के मुताबिक, राज्य में अब तक 27 संदिग्ध मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के 12 जिलों में वायरस का पता चला है। अब तक सामने आये 27 मामलों में से 24 गुजरात के हैं और अन्य तीन दूसरे राज्यों से गुजरात आए हैं। सबसे ज्यादा मामले साबरकांठा और अरावली में पाए गए हैं जहां सिल्वरपुरा से चार-चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) ने सिल्वरपुरा की चार साल की बच्ची में वायरस की पुष्टि की है।

--आईएएनएस

आरके/एकेजे

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.