हरिद्वार से जल भरकर नूंह लौटने लगे कांवड़िए, अनाज मंडी में बना शिविर, हाईवे पर गश्त कर रही पुलिस

नूंह, 31 जुलाई (आईएएनएस)। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हरियाणा के नूंह में कांवड़ियों के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं। नेशनल हाईवे-248ए पर पुलिस की तैनाती भी की गई है।

बीते कुछ दिनों में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसों को लेकर कांवड़ियों का गुस्सा देखते हुए नूंह प्रशासन ने जिले में कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए इंतजाम किए हैं और अनाज मंडी में एक शिविर भी लगाया है। इस शिविर में शिव भक्तों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है। यहां मुस्लिम समाज के लोग भी कांवड़ियों की सेवा में जुटे हुए हैं। पिछले 25 साल से यामीन नाम का शख्स कांवड़ यात्रियों की सेवा कर रहा है।

कांवड़ लेकर नूंह पहुंचे कन्हैया ने बताया कि वह 15 दिन पहले कांवड़ लेकर हरिद्वार के लिए निकले थे। वहां से उन्होंने गंगा जल लिया और अब वह नूंह पहुंचे हैं। उनके लिए नूंह की अनाज मंडी में भोजन-पानी और रहने का इंतजाम किया गया है। यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लगा है।

एक और कांवड़िया बाबूलाल ने कहा कि वह 18 जुलाई को कांवड़ यात्रा लेकर निकले थे और इसके बाद वह नीलकंठ पहुंचे। उन्होंने रोजाना करीब सात से आठ किलोमीटर पैदल सफर किया। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर जल लिया और अब वापस नूंह लौट आए हैं।”

बता दें कि महाशिवरात्रि से पहले कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने घर की ओर लौटने लगे हैं। ताकि महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया जा सके।

इस बार कांवड़ यात्रियों द्वारा कई जगह पर लोगों के साथ मारपीट और दूसरी आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हरियाणा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। नूंह पुलिस गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।

आला अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर भारी तादाद में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।

--आईएएनएस

एफएम/एकेजे

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.