केरल मानवाधिकार आयोग ने सरकारी अस्पतालों में शूटिंग पर प्रतिबंध की अनुशंसा की

तिरुवनंतपुरम, 8 सितंबर (आईएएनएस)। केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में फिल्मों की शूटिंग पर प्रतिबंध लगाने की अनुशंसा की है।

आयोग की सदस्य वी.के. बीना कुमारी ने रविवार को एक आदेश जारी किया। आदेश में राज्य सरकार को उन अस्पतालों में शूटिंग से बचने की सिफारिश की गई है, जहां चौबीसों घंटे चलने वाले यूनिट - जैसे आपातकालीन विभाग आदि - हैं।

Read More भाजपा की सरकार आई तो यूपी जैसे दिल्ली में महंगी होगी बिजली: आतिशी

दरअसल, अंगमाली के सरकारी तालुक अस्पताल में 4 जुलाई को फहाद फासिल अभिनीत फिल्म ‘पेनकिली’ की शूटिंग के दौरान मरीजों को असुविधा हुई थी। इसे लेकर आयोग ने आदेश जारी किया है।

Read More भाजपा सदस्यता अभियान : 18 दिनों में 4 करोड़ से अधिक लोग बने पार्टी के सदस्य

राज्य मानवाधिकार आयोग ने एर्नाकुलम के जिला चिकित्सा अधिकारी और अस्पताल अधीक्षक से पूछा था कि आपातकालीन विंग में फिल्म की शूटिंग की अनुमति क्यों दी गई। आरोप है कि शूटिंग के दौरान विंग की लाइटें कम कर दी गई थीं। अभिनेताओं समेत करीब 50 लोग मौजूद थे। पता चला है कि डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किए जाने के दौरान भी शूटिंग की गई।

आयोग ने पाया कि आपातकालीन विभाग में जगह सीमित थी। एक बयान में बीना कुमारी ने कहा, "गंभीर रूप से बीमार मरीज के साथ अस्पताल आया एक व्यक्ति को आपातकालीन विभाग में प्रवेश नहीं कर सका। किसी को भी मुख्य द्वार से अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। क्रू ने मरीजों और आसपास खड़े लोगों को फिल्मांकन के दौरान चुप रहने का निर्देश दिया। शूटिंग दो दिन से जारी है।"

इसके बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने अस्पताल के अधीक्षक को ऐसी घटनाओं को न दोहराने की चेतावनी दी थी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को इस संबंध में राज्य के अस्पतालों के अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश देने को कहा था।

जिला स्वास्थ्य विभाग ने घटना पर स्वास्थ्य सेवा निदेशक के समक्ष एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें बताया गया था कि शूटिंग के कारण आपातकालीन विंग का कामकाज प्रभावित नहीं हुआ था।

प्रोडक्शन टीम ने भी आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया था कि काम नियमों के अनुसार किया गया था।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने भी घटना के संबंध में स्वास्थ्य सेवा निदेशक से स्पष्टीकरण मांगा है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.