- Hindi News
- देश
- राहुल गांधी मोदी की नहीं, पूरे देश की निंदा कर रहे हैं : मनोज तिवारी
राहुल गांधी मोदी की नहीं, पूरे देश की निंदा कर रहे हैं : मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने आईएएनएस से कहा, ‘राहुल गांधी विदेश की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा कर रहे हैं, तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री की निंदा है, वह पूरे देश की निंदा है’। मनोज तिवारी ने कहा, राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, लेकिन उनमें नेता प्रतिपक्ष का एक भी गुण नहीं है।
मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर कहा कि, वह सत्ता से बेदखल होने के बाद कमजोर हो चुके हैं। इसलिए, विदेश की धरती पर प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी के व्यवहार और उनके बयानों को देखें, तो आपको पता चलेगा कि राहुल गांधी आज ही नहीं बल्कि, बीते तीन से चार वर्षों से लगातार ऐसे बयान देते रहे हैं। वह भारत के सत्य सनातन के दुश्मन हैं।
वह देश के हित की बात कभी नहीं करते। वह सत्ता जाने के बाद मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं। राहुल गांधी को पता नहीं है कि अगर विदेश की धरती पर प्रधानमंत्री की बुराई करते हैं, तो आप अपने देश की बुराई कर रहे हैं। राहुल गांधी देश के उन लोगों की बुराई कर रहे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना है।
बता दें कि राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर हैं। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है। हमारा मानना है कि सभी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए। जाति, धर्म, भाषा, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना सबके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए।
राहुल ने कहा, भारत के लाखों लोगों को यह स्पष्ट रूप से समझ में आ गया कि भारत के प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे हैं।
--आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी