राहुल गांधी का चीन प्रेम जगजाहिर, वो चलाते हैं मोहब्बत की झूठी दुकान : भाजपा

नई दिल्ली/ लखनऊ, 9 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में चीन तारीफ वाले बयान से हंगामा मच गया है। भाजपा इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। उसका कहना है कि राहुल गांधी का चीन प्रेम जगजाहिर है, वो मोहब्बत की झूठी दुकान चलाते हैं।

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सोमवार को कहा कि चीन के प्रति राहुल गांधी का प्रेम जगजाहिर है। वो छुप-छुप कर चीन के नेताओं के साथ मिलते रहे हैं। इसलिए वो चीन की बड़ाई कर रहे हैं। जब वो चीन की बड़ाई करते हैं, तो उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। जब चीन अपने देश में रेल नेटवर्क बढ़ा रहा था, तब भारत में ऐसा क्यों नहीं किया ? भारत में क्यों बुलेट ट्रेन के बारे में नहीं सोचा जा रहा था। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर आज नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने आधारभूत संरचना को चौतरफा बढ़ाने का काम किया है।

Read More राष्ट्रीय युद्ध स्मारक व वीर अब्दुल हमीद बने एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम का हिस्सा 

राहुल गांधी ने विदेश दौरे पर भारतीय महिलाओं पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस चाहते हैं कि महिलाएं घर पर रहकर घरेलू काम-काम करें। उनके इस बयान पर भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मन में जो आता है, वो कह देते हैं। उनको कांग्रेस और भाजपा सरकार के कामों के तुलनात्मक अध्ययन की रिपोर्ट सामने रखनी चाहिए।

Read More गोरखपुर मंदिर की गौशाला में आई पुंगनूर नस्ल की गाय, सीएम योगी ने खूब दुलारा

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि जब उनकी पार्टी सरकार में रही, तो महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए क्या कार्य किए गए ? आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति दिला दी। जनधन में 54 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी आज महिलाओं की है। लखपती योजना और ड्रोन योजना के द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तीन तलाक को खत्म कर महिलाओं के साथ न्याय किया है। महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। महिलाओं के लिए संसद व विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का अधिनियम भी नरेंद्र मोदी की सरकार ने पारित करने का काम किया है। राहुल गांधी की बातों का कोई आधार नहीं है।

वहीं भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने भी राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का झूठ हमेशा पकड़ा जाता है। उनकी मोहब्बत की दुकान कैसी है, जिसमें टुकड़े-टुकड़े गैंग का सामान मिलता है ? टूलकिट गियर को वहां पर बेचा जाता है। इसी का इस्तेमाल वो खुद विदेश जाकर कर रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने मोहब्बत की झूठ की दुकान चलाई है, वो सब जानते हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा कहते हैं कि संविधान बदल दिया जाएगा। हालांकि सब जानते हैं कि देश के संविधान पर सबसे ज्यादा प्रहार उनकी दादी (इंदिरा गांधी) ने किया है। जम्मू कश्मीर में जब से आर्टिकल 370 हटाया गया, उसके बाद पहली बार जम्मू कश्मीर की जनता भारतीय संविधान के तहत विधानसभा चुनाव में वोट देने जा रही है। राहुल गांधी आर्टिकल 370 वापस लाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस से हाथ मिला लिया है।

---आईएएनएस

एसएम /सीबीटी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.