राहुल गांधी का बयान अपमानजनक है : विश्वास सारंग

भोपाल, 9 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान चीन की तारीफ वाले उनके बयान पर हंगामा मच गया है। भाजपा इसे लेकर हमलावर हो गई है।

सोमवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान परस्ती कांग्रेस की विचारधारा है। राहुल गांधी ये कोई नया काम नहीं कर रहे हैं। ये सिर्फ चीन की तारीफ नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को कमजोर करने की साजिश में सुर से सुर मिलाना है।

Read More लालू परिवार की बढ़ी मुश्किल, लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई को जांच की मिली मंजूरी

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के रात के अंधेरे में चीन के राजदूत से मिलने की भी खबरें आई थीं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जिस ट्रस्ट के पैसों से आराम करती हैं, वो कहां से आता है, ये भी जांच का विषय है। उन्हें समझना चाहिए कि वो हिंदुस्तान की खाते हैं, इसलिए कहीं और का गुणगान नहीं करें। राहुल गांधी का यह बयान बेहद शर्मनाक है।

Read More दिल्ली : खजूरी खास में युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान का नाम बदनाम करना, सनातन धर्म का मजाक उड़ाना, भाजपा और आरएसएस को बदनाम करना, ये कांग्रेस की पॉलिसी है। राहुल गांधी को इस बात पर विचार करना चाहिए। अमेरिका में अगर उन्हें कोई मंच मिला है तो ये राहुल गांधी के कारण नहीं मिला है, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के विपक्ष के नेता के तौर पर मिला है।

विश्वास सारंग ने आगे कहा कि राहुल गांधी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिंदुस्तान से जुड़े किसी भी विवादास्पद मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्हें समझना चाहिए कि ये भारत के मान-सम्मान से जुड़ा विषय है। इस तरह के बयान से वो भाजपा को बदनाम नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो कहीं न कहीं हिंदुस्तान को बदनाम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा को देश की जनता ने चुना है। जब भाजपा देश की जनता का प्रतिनिधित्व करती है तो एक पार्टी नहीं बल्कि देश की सरकार है। राहुल गांधी का ऐसा बयान देश के सम्मान को चोट पहुंचाता है। उन्हें समझना चाहिए कि वो अपनी राजनीति हिंदुस्तान में करें। बाहर राजनीति करके भारत को बदनाम नहीं करें।

--आईएएनएस

एसएम/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.