- Hindi News
- देश
- ग्रेटर नोएडा में छात्र की दसवीं मंजिल से गिरकर मौत, आत्महत्या की आशंका
ग्रेटर नोएडा में छात्र की दसवीं मंजिल से गिरकर मौत, आत्महत्या की आशंका
ग्रेटर नोएडा, 9 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के हाईराइज सोसायटी में एक बार फिर दसवीं कक्षा के एक छात्र की दसवीं मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। यह घटना हादसा है या आत्महत्या, पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।
सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। यह घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंचशील हाईनेस सोसाइटी की है।
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाईनेस सोसाइटी में रहने वाले 10वीं के छात्र अवि कुमार की दसवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। वह सोसायटी में परिवार के साथ रहता था। छात्र के पिता गुजरात में निजी कंपनी में कार्यरत हैं। पिता को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि कई दिनों से छात्र किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में था। वह सोमवार की सुबह दसवीं मंजिल पर खड़ा था तभी अचानक वहां से गिरकर उसकी मौत हो गई। 15 वर्षीय छात्र अवि कुमार बेहद मिलनसार था।
घटना के बाद परिजन छात्र को लेकर यथार्थ अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखनी शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि छात्र खुद दसवीं मंजिल से गिरा है।
इस मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से एक मिलनसार लड़का काफी दिनों से चुपचाप और खामोश था। इसके लिए उसके परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम