अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी को जूना अखाड़े का मठाधीश बनाए जाने का मामला गरमाया, महंत हरि गिरी ने की जांच की मांग

हरिद्वार, 8 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय को कुछ साधु संतों द्वारा दीक्षा देकर अखाड़े में शामिल किया गया है। इसे लेकर विवाद गरमा गया है। मामले को लेकर अखाड़े के महंत हरि गिरी ने जांच के आदेश दिए हैं।

अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को जूना अखाड़े के कुछ साधु-संतों द्वारा दीक्षा देकर मठाधीश बनाए जाने का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरी ने इसे गलत ठहराते हुए इस पर जांच बैठाई है।

Read More क्या पितृपक्ष में बहू-बेटी भी कर सकती हैं पिंडदान ? जानें क्या है नियम

हरि गिरी ने मामले पर जांच बैठाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पदाधिकारियों की एक समिति बनाई गई है, जो जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी और इसके आधार पर प्रकाश पांडेय को संत बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More राजस्थान में सामने आया तीन तलाक का मामला, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

महंत ने जांच करने वाली समिति को लेकर स्पष्ट किया कि 52 में से सात लोगों की एक समिति बनाई गई है। समिति में शामिल पांच लोगों की बातों पर महत्व दिया जाएगा। वो बताएंगे कि क्‍या गलत हुआ है? किसी से पैसा लिया गया है? तो उस पर कार्रवाई होगी और दोषियों को जूना अखाड़े से बाहर किया जाएगा।

महंत हरि गिरी ने आगे कहा, अगर इस मामले में मुकदमा हुआ, तो उसको कानून देखेगा। लेकिन जो दोषी अखाड़े से जुड़ा हुआ होगा, उसको छोड़ा नहीं जा सकता।

बता दें कि अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे को कुछ तथाकथित संतों द्वारा महंत पद की दीक्षा दी गई। इस प्रकरण की जांच के लिए विशेष सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने अपर महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग यशवंत चौहान को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उत्तराखंड के अल्मोड़ा जेल में बंद है। उसने कई सालों तक छोटा राजन के साथ काम किया था और उसके बाद खुद अपना गिरोह बनाया। प्रकाश पांडेय पर हत्या और फिरौती जैसे मामले चल रहे हैं।

हाल ही में कुछ तथाकथित संतों द्वारा उसको जेल के अंदर ही गुरु दीक्षा देकर अखाड़े में शामिल करने का दावा किया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए महंत हरि गिरी ने जांच कर दोष‍ियों के ख‍िलाफ कार्रवाई की बात कही है।

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.