- Hindi News
- राजनीति
- दबंगों ने फार्मेसी में घुसकर की व्यापारी की पिटाई
दबंगों ने फार्मेसी में घुसकर की व्यापारी की पिटाई
ग्रेटर नोएडा, 7 मार्च (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुछ दबंगों ने एक फार्मेसी के अंदर व्यापारी की पिटाई की। मामला पुलिस में पहुंचा है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन मारपीट के वीडियो सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें गौर सिटी 2 के मार्केट में स्थित फार्मेसी की दुकान में कुछ दबंगों ने घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट की ।
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दबंग किस्म के लोग पटना फार्मेसी में पहुंचे और दवा दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी। दुकानदार को किस वजह से पीटा गया, ये फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में आए दिन इस तरीके की घटनाएं होती रहती हैं। इस तरीके के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी