पीएम मोदी ने किया लखनऊ के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन

लखनऊ, 10 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आजमगढ़ से लखनऊ एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) के प्रबंध निदेशक करण अदाणी भी मौजूद रहे।

इस मौके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ का जन प्रतिनिधि होने के नाते, इस एयरपोर्ट के विकास को देखकर मुझे खुशी हो रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भगीरथ प्रयास कर लखनऊ में विकास की गंगा बहाई थी। उन्होंने कहा, लखनऊ के साथ- साथ पूरा देश दिन-दूनी रात-चौगुनी तरक्की कर रहा है। टर्मिनल से 13 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

Read More भाजपा सदस्यता अभियान : अब तक सवा करोड़ से ज्यादा लोग बन चुके हैं पार्टी के सदस्य : जेपी नड्डा

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने मुश्किलों को अवसर बनाने में काफी कोशिश की है। आम आदमी को इलीट क्लास से दूर रखने की बाधा को समाप्त किया है। पहले बैंक से गरीब नहीं जुड़ पाता था। हमारी सरकार ने गरीबों को जनधन योजना के माध्यम से बैंक से जोड़ उन्हें इलीट क्लास के बराबर लाकर खड़ा कर दिया। आज गरीब तबके के पास भी इंटरनेट की सुविधा है।

Read More जेपीसी की बैठक : मुस्लिम संगठनों ने वक्फ ब‍िल का किया कड़ा विरोध, विपक्षी सांसदों ने पूछे तीखे सवाल (लीड-1)

उन्होंने कहा, पहले एयरपोर्ट और हवाई यात्रा गरीब व अमीर के बीच खाई बनाती थी। हमने इस खाई को समाप्त कर दिया। देश के गरीबों के सपनों की उड़ान को पूरा किया। रक्षामंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय ने एयरपोर्ट के विकास में बड़ा योगदान दिया है। लखनऊ तेजी से आगे बढ़ रहा है। रैंकिंग के मामले में लखनऊ अपना स्थान बना चुका है।

--आईएएनएस

विकेटी/सीबीटी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.