चीनी राजदूत श्यू फेइहोंग ने गुजरात में महात्‍मा गांधी के निवास और रिवरसाइड पार्क का क‍िया दौरा

नई द‍िल्‍ली, 7 स‍िंतबर (आईएएनएस)। भारत में चीन के राजदूत श्यू फेइहोंग ने पांच सितंबर को गुजरात के अहमदाबाद में महात्मा गांधी के निवास और रिवरसाइड पार्क विकास परियोजना का दौरा किया।

इस दौरान, राजदूत श्यू ने दस साल पहले के उस क्षण को याद किया, जब चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुजरात से शुरू करते हुए भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा की थी। राष्ट्रपति शी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, गांधी के निवास और रिवरसाइड पार्क का दौरा किया था। वहां दोनों नेताओं ने बातचीत की थी और महत्वपूर्ण समझौते किए थे।

Read More चीनी उप प्रधानमंत्री चीन-अफ्रीका-यूनेस्को संवाद में हुए शामिल

श्यू ने उस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी की टिप्पणियों पर प्रकाश डाला। इसमें चीन और भारत के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया गया था। शी ने कहा था, "दोनों देशों की जनता ने सदियों से एक-दूसरे से सीखा है, कठिनाइयों और अच्‍छाइयों को साझा किया है।" उन्होंने दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान, मित्रता और सहयोग का आह्वान किया था।

Read More अंतरराष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस : हमेशा हुआ बदनाम, यह पक्षी प्रकृति के लिए वरदान

पिछले दशक में चीन-भारत संबंधों की प्रगति पर विचार करते हुए राजदूत श्यू ने बताया कि जैसे-जैसे रिवरसाइड पार्क का विस्तार होता रहेगा, वैसे-वैसे दोनों देशों के बीच सहयोग की भावना भी बढ़ती रहेगी। श्यू ने कहा, "हम चीन-भारत संबंधों के विकास में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं।" उन्होंने दोनों देशों से आपसी सम्मान, समझ और विश्वास पर आधारित भविष्य की दिशा में मिलकर काम करने का आग्रह किया।

श्यू ने कहा क‍ि सहयोग और साझा उपलब्धि के सिद्धांतों को अपनाकर चीन और भारत स्वस्थ, स्थिर संबंधों को बढ़ावा दे सकते हैं। इससे दोनों देशों की जनता को लाभ होगा और वैश्विक विकास में सहयोग हो सकेगा।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.