- Hindi News
- राजनीति
- चीनी राजदूत श्यू फेइहोंग ने गुजरात में महात्मा गांधी के निवास और रिवरसाइड पार्क का किया दौरा
चीनी राजदूत श्यू फेइहोंग ने गुजरात में महात्मा गांधी के निवास और रिवरसाइड पार्क का किया दौरा
नई दिल्ली, 7 सिंतबर (आईएएनएस)। भारत में चीन के राजदूत श्यू फेइहोंग ने पांच सितंबर को गुजरात के अहमदाबाद में महात्मा गांधी के निवास और रिवरसाइड पार्क विकास परियोजना का दौरा किया।
इस दौरान, राजदूत श्यू ने दस साल पहले के उस क्षण को याद किया, जब चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुजरात से शुरू करते हुए भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा की थी। राष्ट्रपति शी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, गांधी के निवास और रिवरसाइड पार्क का दौरा किया था। वहां दोनों नेताओं ने बातचीत की थी और महत्वपूर्ण समझौते किए थे।
श्यू ने उस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी की टिप्पणियों पर प्रकाश डाला। इसमें चीन और भारत के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया गया था। शी ने कहा था, "दोनों देशों की जनता ने सदियों से एक-दूसरे से सीखा है, कठिनाइयों और अच्छाइयों को साझा किया है।" उन्होंने दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान, मित्रता और सहयोग का आह्वान किया था।
पिछले दशक में चीन-भारत संबंधों की प्रगति पर विचार करते हुए राजदूत श्यू ने बताया कि जैसे-जैसे रिवरसाइड पार्क का विस्तार होता रहेगा, वैसे-वैसे दोनों देशों के बीच सहयोग की भावना भी बढ़ती रहेगी। श्यू ने कहा, "हम चीन-भारत संबंधों के विकास में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं।" उन्होंने दोनों देशों से आपसी सम्मान, समझ और विश्वास पर आधारित भविष्य की दिशा में मिलकर काम करने का आग्रह किया।
श्यू ने कहा कि सहयोग और साझा उपलब्धि के सिद्धांतों को अपनाकर चीन और भारत स्वस्थ, स्थिर संबंधों को बढ़ावा दे सकते हैं। इससे दोनों देशों की जनता को लाभ होगा और वैश्विक विकास में सहयोग हो सकेगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)