बिहार के गोपालगंज में दो स्थानों से बड़ी मात्रा में आभूषण बरामद, चार गिरफ्तार

गोपालगंज, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस को बड़ी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस चार तस्करों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है।

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को एक यात्री बस से बड़ी मात्रा में चांदी और उससे बने आभूषण बरामद किए। वहीं, बरौली थाना क्षेत्र से एक कार से 200 ग्राम सोना बरामद किया गया है।

Read More मर्यादा में रहकर राजनीति करें अखिलेश, धर्म के क्षेत्र में अपमानजनक टिप्पणियों से बचें : जितेंद्रानंद सरस्वती

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यूपी के मथुरा से सीतामढ़ी जा रही एक बस से कुचायकोट थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किया है। जब्त चांदी की मात्रा 11 क्विंटल की बताई जा रही है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

Read More फिल्म ‘अल्फा’ में एक्शन सीन करती नजर आएंगी आलिया भट्ट और शरवरी वाघ

कुचायकोट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शराब तस्करी को रोकने के लिए यूपी से बिहार में आने वाले वाहनों की तलाशी की जा रही थी। इसी क्रम में एक यात्री बस से करीब 11 क्विटंल चांदी से बने आभूषण को बरामद किया गया है। इस मामले में बस पर सवार सीतामढ़ी के मुन्ना कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सभी चांदी के आभूषण बोरे में रखे गए थे और उसे बस के केबिन में रखा गया था।

पुलिस अधिकारी ने चांदी में मिलावट करने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि चांदी असली है या नकली, इसकी जांच होने के बाद ही खुलासा होगा। हालांकि, तस्कर असली चांदी होने की बात बता रहें हैं। इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है।

दूसरी तरफ पुलिस ने सउदी अरब से सोना की तस्करी करके लाने का खुलासा करते हुए सीवान के दाे तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 200 ग्राम वजन का सोना बरामद किया गया है। बरौली थाने की पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर कहला नहर के पास कार्रवाई की।

गिरफ्तार किए गए दोनों सोना तस्करों की पहचान सीवान के रवि कुमार और संतोष कुमार के रूप में हुई है। सभी कार से सोना लेकर जा रहे थे। गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों तस्करों को लखनऊ एयरपोर्ट से सोना ट्रॉली बैग में मिली थी। सोना के ऊपर किसी तरह के काले रंग की केमिकल की परत लगाकर ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में छिपाकर लाया जा रहा था।

--आईएएनएस

एमएनपी/एससीएच

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.