- Hindi News
- राज्य
- झारखण्ड
- कोडरमा: करंट लगने से आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे की मौत
कोडरमा: करंट लगने से आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे की मौत
कोडरमा: कोडरमा थाना अंतर्गत पूरनानगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोलू कुमार (उम्र 8 वर्ष, पिता दिनेश दास, ग्राम पूरनानगर) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार केंद्र में गेट के पास लाइन का तार गया हुआ है, तार कटा रहने के कारण गेट में करंट आ गया.
इसी दौरान गेट से बच्चे को करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद शव को आंगनबाड़ी केंद्र के पास रखकर ग्रामीण लापरवाही को लेकर हंगामा करने लगे. आरोप है कि सहायिका, सेविका के लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई है. दिनेश दास को पांच पुत्री और एक पुत्र था.
घटना की सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर बीडीओ सुमन गुप्ता भी मामले की जांच करने वहां पहुंचीं. उन्होंने सेविका सहायिका को हटाने की बात कही है.