रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो

रांची:  सिंहभूम से शुक्रवार को लगभग सायं 7.03 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र। यहां बड़ी संख्या में भाजपा के नेता, सांसद, विधायक उपस्थित थे। ढोल मांदर के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। वहीं एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंच बना कर नारेबाजी कर रहे थे। प्रधानमंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर  किया गया । 

7:17pm में प्रधानमंत्री बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जिसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ा। 

उनकी एक झलक पाने को लेकर सड़कों के दोनों तरफ और इमारतों से भी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे। प्रधानमंत्री खुली जीप में सवार थे। उनके साथ रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ, भाजपा विधायक अमर बाउरी थे। प्रधानमंत्री का काफिला हरमू रोड के भारत माता चौक से न्यू मार्केट रातू रोड होते हुए राजभवन पहुंचें। यहां राज्यपाल ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री यहाँ रात्रि विश्राम के बाद आज शनिवार को राजभवन से एयरपोर्ट और फिर पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

शुक्रवार को हुए रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी एवं सांसद एवं प्रत्याशी संजय सेठ खुले रथ में साथ रहे। रोड शो में जनसैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में महिला एवं युवाओं ने मोदी का स्वागत किया। 'जय श्री राम' एवं 'मोदी मोदी' के नारों से राजपथ गुंज उठा। लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मच गयी। 15 स्थानो पर पारंपरिक नृत्य गीत ढोल नगाड़े के साथ प्रधानमंत्री का हुआ स्वागत। जनसैलाब ने प्रधानमंत्री पर बरसाये फूल।

भारत माता चौक पर प्रधानमंत्री का काफिला रुका। प्रधानमंत्री ने बिरसा चौक पर धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण। वहां प्रधानमंत्री अपने गाड़ी से निकलकर बाहर आये। वहां नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रत्यशी संजय सेठ, सांसद दीपक प्रकाश, विकास प्रीतम, विनय जायसवाल, निशि जायसवाल, उमेश कुमार साहू ने स्वागत किया।

वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रथ पर सवार हुए, उनके साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और सांसद प्रत्याशी संजय सेठ रथ में सवार हुए।

हिनू चौक में पप्पू जायसवाल, उमेश यादव, रामजी प्रसाद, आनंद मूर्ति सिंह, बिरसा चौक में संतोष मिश्रा, डीपीएस चौक में आनंद मूर्ति, काजल प्रधान, अरगोड़ा में प्रकाश साहू, सुनील साहू, मुनेश्वर साहू, भाजपा प्रदेश कार्यालय में आरती कुजूर, आरती सिंह, हरमू चौक इंद्रजीत यादव, अरुण झा, सहजानंद चौक संदीप वर्मा, प्रतुल शाहदेव, सुजीत शर्मा, भारत माता चौक में केके गुप्ता, प्रेम वर्मा, मुकेश मुक्ता, बाल्मीकि बस्ती में भगत बाल्मीकि, गोविंदा बाल्मीकि, गाड़ीखाना में राहुल चौधरी , रोमित नारायण सिंह, शनि मंदिर में वरुण साहू, जितेंद्र वर्मा, सुनील गुप्ता,ललित ओझा, विशाल मेगामार्ट में सीपी सिंह, बलराम सिंह, अनिल कसेरा, राजू सिंह, ओमप्रकाश, रातू रोड गिरधर प्लाजा में रमेश सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

Edited By: Anu Singh

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.