एन.एस.एस वालंटियर के सहयोग से मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा: के रविकुमार

 
 
रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार ने एन.एस.एस वालंटियर को मतदान बढ़ने में उन्हीं  भूमिका से अवगत कराया।  
मंगलवार  रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में मतदाता जागरूकता समापन समारोह तथा सम्मान समारोह-सह- पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में एन.एस.एस वालंटियर एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे।
 
उन्होंने  कहा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बेहतर करने में युवाओं की बड़ी भूमिका रही है। युवाओं से मतदाता जागरूकता में सहयोग मिला है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस) के वालंटियर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान दिवस तक सक्रियता से जागरूकता का कार्य करते रहें। मतदान के दिन हर घर से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर बूथ तक लाना  एन.एस.एस वालेंटियर सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े लोगों एवं जागरूक नागरिकों की बड़ी जिम्मेवारी है। एन.एस.एस के वालंटियर के सहयोग से भी मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा और रांची सहित राज्य का नाम बेहतर होगा। यह बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने कही। 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए निबंधन, नैतिक मतदान एवं मतदान के दिन मतदान केंद्र तक मतदाताओं को भेजने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा  मतदान करना अपना अधिकार है। मतदान अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने संबंधी कार्य करें।

रांची विश्वविद्यालय  के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान करना अधिकार के साथ हमारा कर्तव्य है।  उन्होंने एनएसएस के वालेंटियर्स में उत्साह भरते हुए कहा कि आपकी मेहनत का फल मतदान के दिन दिखेगा। उन्होंने इसका उदाहरण एडमिट कार्ड वितरण एवं परीक्षा से देते हुए कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को सहयोग कर अधिक-से अधिक मतदान करवाना बेहतर अंक प्राप्त करने जैसा है। उन्होंने कहा कि आप सभी फ्यूचर ऑफ नेशन हैं। अपने कर्तव्यों को समझें और उसका निर्वहन करते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता ने कहा कि युवा शक्ति से मतदाताओं में जागरूकता आयी है। युवा मतदान के दिन सभी मतदाताओं को उनके घर से निकालने का प्रयास करें। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सभी न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. वालंटियर के प्रयास से मतदान में सभी मतदाताओं की सहभागिता बढ़ेगी।

एन.एस.एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एन.एस.एस. वालेंटियरों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कैंपस के साथ पब्लिक कनेक्ट कर मतदाताओं को जागरूक किया। विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया है। वहीं मतदान दिवस तक जागरूकता कार्य करने की अपील की।
एन.एस.एस. के वालेंटियर रैली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मोबाइल रिंग्स प्रतियोगिता, क्विज सहित विभिन्न प्रतियोगिता एवं गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले वालंटियर को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में उपरोक्त पदाधिकारी के अलावा परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा, छात्र कल्याण संकाय के संकायाध्यक्ष सुदेश कुमार साहू सहित एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर, वालेंटियर्स एवं रांची विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित थे. 
 
 
 
Edited By: Anu Singh

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.