चुनाव संबंधी अपराधों के लिए 27 दक्षिण अफ्रीकी गिरफ्तार : पुलिस

जोहान्सबर्ग, 26 मई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका में पिछले सप्ताह चुनाव संबंधी विभिन्न अपराधों के लिए कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण अफ्रीकी पुलिस सेवा के उप राष्ट्रीय आयुक्त टेबेलो मोसिकिली ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 19 से 25 मई तक 27 अतिरिक्त मामले दर्ज किए गए हैं और जांच की जा रही है, जिनमें से 17 मामले लिम्पोपो प्रांत में दर्ज किए गए हैं।

Read More बांग्लादेश के राष्ट्रगान को बदलने की कोई योजना नहीं : धार्मिक सलाहकार

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश की प्रशासनिक राजधानी प्रिटोरिया में आगामी चुनावों के लिए पुलिस की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।

Read More दक्षिण कोरिया : दूसरे विश्व युद्ध में यौन शोषण का दंश झेलने वाली एक और महिला की मौत

संदिग्धों को चुनावी अधिनियम का उल्लंघन करने, हत्या का प्रयास, बर्बरता और पोस्टरों को अवैध रूप से हटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

मोसिकिली ने कहा, पुलिस ट्रेसिंग ऑपरेशन, नाकेबंदी, रोक-तलाशी और गश्त जारी रखे हुए है। उन्‍होंने कहा, "हम इस अवसर का उपयोग मतदाताओं और विभिन्न दलों के सदस्यों के बीच राजनीतिक सहिष्णुता का आह्वान करने के लिए करते हैं।"

"हम अब अपने 2024 के राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनाव परिचालन योजना के दूसरे चरण में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए हम जिम्मेदार नागरिकों, विशेष रूप से सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को फर्जी खबरें फैलाने से बचने के लिए कहते हैं। आप सभी से आग्रह किया जाता है कि किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले तथ्यों को सत्यापित कर लें, क्‍यों ये अक्सर अनावश्यक भ्रम फैलाने और घबराहट का कारण बनता है।"

मोसिकिली ने चेतावनी दी कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंसा भड़काने वालों को गिरफ्तार करेंगे, क्योंकि खुफिया समुदाय और साइबर अपराध इकाइयां ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं पर कड़ी निगरानी रख रही हैं।

दक्षिण अफ्रीका में 29 मई को राष्ट्रीय सरकार और स्थानीय प्रशासन के लिए चुनाव होने हैं।

--आईएएनएस

एसजीके/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। जूडो एक ऐसा खेल जिसमें आत्म-नियंत्रण, रणनीति और सहनशीलता का मेल होता है। जब जूडोका...
14 साल बाद प्रियदर्शन संग लौटे अक्षय कुमार, ‘भूत बंगला' की दिखाई पहली झलक
बढ़ते वजन से क्या आप भी हैं परेशान, फॉलो करें ये 5 टिप्स और फैट को कहें बाय
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 750 मिलियन डॉलर के होल्डको नोट्स को पूरा भुनाया
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
कमजोर ग्लोबल संकेतों से लाल निशान में खुले शेयर बाजार, मेटल और एनर्जी शेयरों में गिरावट
पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.