- Hindi News
- दुनिया
- तिब्बत में ऊंची जगह पर शीतकालीन जौ की किस्म तैयार होगी
तिब्बत में ऊंची जगह पर शीतकालीन जौ की किस्म तैयार होगी
बीजिंग, 7 मार्च (आईएएनएस)। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 14वीं राष्ट्रीय कमेटी के दूसरे पूर्णाधिवेशन के दौरान “सदस्य रास्ता” शीर्षक का दूसरा साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ।
सीपीपीसीसी के सदस्य, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के कृषि विज्ञान अकादमी के कृषि अनुसंधान संस्थान के सहयोगी शोधकर्ता दावा थोंडुप ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि पठारी कृषि का विकास उच्चभूमि जौ से अलग नहीं हो सकता है। जौ तिब्बत के कल, आज और भविष्य से संबंधित है।
हमारा लक्ष्य समुद्र की सतह से 3,800 मीटर से ऊंचे जगह पर शीत प्रतिरोधी और जल्दी पकने वाली शीतकालीन जौ की किस्म को तैयार करना है, ताकि पठारीय कृषि के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को तकनीकी समर्थन दिया जा सके। इससे खाद्य उत्पादन और पारिस्थितिक संरक्षण को साथ में बढ़ाया जाएगा और मनुष्य व प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व साकार होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एसकेपी/