- Hindi News
- दुनिया
- म्यांमार में एक साल में बिजली गिरने से 73 लोगों की मौत : रिपोर्ट
म्यांमार में एक साल में बिजली गिरने से 73 लोगों की मौत : रिपोर्ट
On
यांगून, 7 मई (आईएएनएस)। म्यांमार के आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है इस साल 31 मार्च को समाप्त 12 महीने में देश में बिजली गिरने की घटनाओं में कुल 73 लोगों की मौत हो गई।
आधिकारिक टेलीविजन चैनल एमआरटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि म्यांमार में पिछले साल 1 अप्रैल से इस साल 31 मार्च तक बिजली गिरने की कुल 67 घटनाएं हुईं। इनमें 73 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हुए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि देश भर में बिजली गिरने से होने वाली मौतों की संख्या इस अवधि के दौरान तेज हवाओं के कारण होने वाली मौतों से अधिक है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का आपदा प्रबंधन विभाग बिजली गिरने से होने वाली मौतों की संख्या को कम करने के लिए लोगों में सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ा रहा है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एकेजे
Edited By: Samridh Bharat
खबरें और भी हैं
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
By Samridh Bharat
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग
By Samridh Bharat
Latest News
बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
20 Sep 2024 16:03:46
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.